हल्द्वानी– कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में प्रत्याशियों ने किया नामांकन, एबीवीपी और एनएसयूआई में दिखी फूट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होना है। जिसको लेकर आज नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई एबीवीपी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–भाजपा नेता ने सरकारी दफ्तर में दलित अधिकारी को जूते से पीटा, वीडियो वायरल..  

एनएसयूआई से सूरज भट्ट, एबीवीपी से कौशल बिरखानी वहीं निर्दलीय के रूप में रश्मि लमगड़िया ने नामांकन किया। नामांकन रैली में छात्रों के बीच फूट भी देखने को मिली। 24 दिसंबर को एमबीपीजी महाविद्यालय के 11 हजार छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे, यह मतदान 11 पदों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  लालकुआं–पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दो शराब तस्करों को 156 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार...

कोविड के चलते तीन साल के अंतराल के बाद यह छात्र संघ चुनाव करवाया जा रहा है। जिसको लेकर छात्रों में बेहद उत्साह है। वही एमबीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य एनएस बनकोटि ने कहा नामांकन प्रक्रिया पुलिस और प्रशासन की देखरेख में करवाया जा रहा है।