बड़ी खबर उत्तराखंड– ऊधम सिंह नगर पुलिस कप्तान ने 10 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर…
रुद्रपुर– एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने एक बार फिर जनपद के 10 दारोगाओ के तबादले किए है।
जिसमे उप निरीक्षक अर्जुन गिरि को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी रमपुरा, सतीश चंद्र शर्मा को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी लालपुर, सुनील बिष्ट प्रभारी चौकी लालपुर को पुलिस लाइन, विजय सिंह प्रभारी चौकी पैगा को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी, जितेंद्र कुमार को थाना नानकमत्ता प्रभारी चौकी पैगा, भगवान गिरि गोस्वामी को कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, भूपेंद्र सिंह रसवाल को रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी चौकी सकेनिया, देवेंद्र सिंह मेहता थाना दिनेशपुर से चौकी प्रभारी बेरिया दौलत, प्रकाश चंद्र को कोतवाली खटीमा से कोतवाली बाजपुर, गिरीश चंद्र पंत को प्रभारी चौकी सकेनिया से थाना दिनेशपुर ट्रासफर किया गया है।
सभी को निर्देशित किया गया है की तत्काल प्रभाव से अपनी तैनाती पर कार्यभार ग्रहण कर कार्यालय को अवगत कराए।