बड़ी खबर उत्तराखंड–इस जिले में अवैध खनन करने वाले दो सगे भाइयों पर चला प्रशासन का चाबुक, 22 लाख रुपए की पेनाल्टी…

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर/जसपुर। हाईकोर्ट की रोक के बाद भी फीका नदी में खनन करना आरोपियों को महंगा पड़ गया। विभाग ने दो सगे भाइयों पर 22 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। साथ ही चार डंपरों को सीज किया है।

यह भी पढ़ें:  UK बोर्ड रिजल्ट फेल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे अब तीन मौके

शुक्रवार देर रात ग्राम किशनपुर में फीका नदी में अवैध खनन होने की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार एवं अन्य राजस्व कर्मियों ने घेराबंदी कर चार खाली डंपरों को पकड़ लिया था जबकि चार डंपर और जेसीबी को लेकर चालक दूसरे रास्ते से भाग गए थे। टीम ने मौके पर आरटीओ को बुलाकर चारों डंपरों का चालान कर सीज कराया था।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-मुख्यमंत्री

तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने बताया कि राजपुर निवासी दो सगे भाई अनीस अहमद और मोहम्मद एहसान ने मिट्टी भरान के लिए डंपर मालिकों को बाजपुर से बुलाया था। खनन अधिकारी ने नदी में जाकर मिट्टी उठान के स्थान की नापजोख की। इसके बाद आरोपी पर 22 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, दिए ये दिशा निर्देश