बड़ी खबर उत्तराखंड–प्रधानमंत्री मोदी ने करी मजदूरों से फोन पर बात, सिलक्यारा आयेंगे सीएम और वीके सिंह…

खबर शेयर करें -

17 दिन बाद उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए श्रमिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टेलीफोन पर बातचीत की।

उन्होंने कहा कि बाबा केदार की कृपा से आप सभी सुरक्षित बाहर आए हैं। कहा कि 16 दिन सुरंग में रहना बहुत हिम्मत की बात है, लेकिन आप लोगों ने हिम्मत बनाए रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं और श्रमिकों के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, हेड बॉय आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल बनी यशस्वी भंडारी...

17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकालने वाला ऑपरेशन सिलक्यारा किसी सुरंग या खदान में फंसे मजदूरों को निकालने वाला देश का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन बना गया है।

आज बुधवार को कुछ देर में सीएम पुष्कर सिंह धामी और जनरल वीके चिन्यालीसौड़ बेस अस्पताल पहुंचेंगे। यहां मजदूरों का हाल-चाल जानेंगे। साथ ही 41 मजदूरों को एक एक लाख रुपए राहत राशि चैक वितरित करेंगे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा की कड़ी कार्यवाही, कुख्यात ITI गैंग की गुंडागर्दी और दहशत खत्म...

16 दिनों सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आसान नहीं था। इस ऑपरेशन का हर दिन नई उम्मीद लेकर आता और हर रात नई बाधाएं देकर जाती थी। बावजूद इसके रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल केंद्र व राज्य की एजेंसियों ने हिम्मत नहीं हारी।सभी ने एक जुटकर होकर काम किया और रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता पाई।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पौड़ी पुलिस ने युवक के आत्महत्या मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार, आत्महत्या से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर किया था अपना वीडियो अपलोड...

बीते 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन की घटना के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सबसे पहले 13 नवंबर को देशी ऑगर मशीन मंगवाई गई, लेकिन यह क्षमता के मुताबिक काम नहीं कर पाई। जिसके कारण इसे हटाना पड़ा।

Ad Ad Ad