बड़ी खबर–22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाबा केदार के दर पर भी जलेंगे 108 घी के दीपक, इतने लोग रहेंगे मौजूद…

खबर शेयर करें -

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव की तैयारियां जोरो पर हैं। हर कोई इस पल का साक्षी बनने के लिए उत्साहित है। इस उत्सव को और भव्य बनाने के लिए मय हिमालय की मेरू-सुमेरू पर्वत शृंखलाओं के मध्य स्थित बाबा केदारनाथ में घी के 108 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा की कड़ी कार्यवाही, कुख्यात ITI गैंग की गुंडागर्दी और दहशत खत्म...

धाम में रह रहे संत स्वामी ललित रामदास महाराज के श्रीराम आश्रम में यह उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही राम नाम की धुन के बीच बीच सुंदरकांड और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। भंडारा और धाम में मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान धाम में कुल तीस लोग मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, हेड बॉय आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल बनी यशस्वी भंडारी...

संत स्वामी ललित रामदास ने बताया कि वे बीते 13 वर्षो से भगवान राम के दर्शन करते आ रहे है। मान्यता है कि आदिदेव महादेव के ईष्ट भी श्रीराम ही हैं। राम नाम लेकर ही उन्होंने विष को अपने कंठ में लिया था, और नीलकंठ के नाम से जप किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पौड़ी पुलिस ने युवक के आत्महत्या मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार, आत्महत्या से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर किया था अपना वीडियो अपलोड...

अयोध्या में 500 साल बाद हो रहे प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में धाम में खासा उत्साह बना हुआ है।

Ad Ad Ad