बड़ी खबर–75 रुपये का नया सिक्का प्रधानमंत्री मोदी ने किया जारी, खासियत जानने को पढ़िए पूरी खबर…
आजादी के बाद आज देश को नई संसद भवन को तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान से पूजन आदि के बाद देश को आज नई संसद समर्पित की है। वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर रविवार को पीएम मोदी ने 75 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी किया। यह सिक्का कई विशेषताओं से भरपूर है।
आइए जानते है इसके बारें में
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने संसद के उद्घाटन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण के दौरान में स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया है। इस सिक्के का वजन 34.65-35.35 ग्राम है। यह 44 मिमी का गोल आकार का सिक्का है। इस सिक्के को पश्चिम बंगाल के कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है। इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण है।
बताया जा रहा है कि 75 रुपये के सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है। अग्र भाग पर अशोक स्तंभ, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है। इतना ही नहीं सिक्के में अशोक स्तंभ के बाईं ओर देवनागिरी लिपी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा है। जबकि सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है, इसके ऊपरी हिस्से में हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा है। संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा है।