बड़ी खबर–कुमाऊं कमिश्नर खासे नाराज, नहर कवरिंग कार्य की सुस्ती को लेकर इस विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश…
हल्द्वानी– शहर में नहर कवरिंग का कार्य कछुए की गति से भी धीमा चल रहा है, स्टेट बैंक से लेकर नवाबी रोड तक नहर कवरिंग का कार्य 6 करोड़ 29 लाख की लागत से हो रहा है। लेकिन इसकी मियाद 23 मई को खत्म होनी है और अभी तक काफी कार्य बाकी है।
हाल ही में कुछ दिनों पहले बेमौसम बरसात के चलते नहर ओवरफ्लो हो गई थी और जिसका सारा पानी लोगों के घरों में घुस गया था। ऐसे में 23 मई तक नहर कवरिंग का कार्य सिंचाई विभाग कैसे होगा यह राम भरोसे है, ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द नहर कवरिंग के कार्य को पूरा किया जाए।
क्योंकि नहर कवरिंग के कार्य को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी खुद निरीक्षण किया था, ऐसे में इस मामले में लापरवाही नहीं बरती जा सकती।
उन्होंने चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग को कड़े शब्दों में कहा कि नहर कवरिंग के कार्य को समय रहते हुए पूरा किया जाए, नहीं तो इस कार्य से जुड़े संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।