बड़ी खबर उत्तराखंड– ऋषिकेश में केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम में लगी आग, धमाके से गूंजा इलाका, देखिए वीडियो…
भीषण आग लगने से ऋषिकेश के नैपाली फार्म तिराहे के पास केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम स्वाह हो गया है। आग लगने से लाखो का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, दमकल की टीम और पुलिस कर्मियों के घंटो के प्रयास से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया है।
बताया जा रहा है की केंद्रीय भंडारण निगम के बगल में स्थित हिलवेज कंपनी का गोदाम भी आग की चपेट में आ गया। साथ ही यह भी बताया जा रहा है की पास स्थित गेल के गोदाम तक आग पहुंच गई। जहां प्लास्टिक के पाइप समेत वहां मौजूद गैस स्टोर तक आग पहुंच गई थी। जिससे इलाके में धमाके भी हुए। फिलहाल आग पर काबू पाने की सूचना मिल रही है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस लाइन, बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ...