बड़ी ख़बर हल्द्वानी– पुलिस ने स्कूली छात्र को चाकू मारने वाले तीन नाबालिगो को किया चिन्हित, 20 से ज्यादा अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज..
हल्द्वानी– हल्द्वानी के गुरु तेग बहादुर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के ऊपर कल दोपहर के समय हुए चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को चिन्हित किया है, पुलिस ने कानून के हिसाब से पकड़े गए तीनों नाबालिगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आज उनको जेजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने जानकारी देते बताया कि घायल छात्र के साथ तीनों नाबालिगों की पुरानी दोस्ती रही है। बीते कुछ समय से इनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी, वही बीती रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान भी इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पूरे मामले का समझौता करने के लिए दोनों पक्ष आज ठंडी सड़क स्थित गुरु तेग बहादुर स्कूल के पास मिलने वाले थे, कि इसी दौरान वहां पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई, इसी दौरान छात्र सक्षम के ऊपर चाकू से हमला हो गया, जिस में सक्षम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों नाबालिक को के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की है और कल तीनों को जेजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही इस दौरान झगड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और स्कूल प्रशासन द्वारा दी गई तहरीर पर 20 से ज्यादा उपद्रवियों को चिन्हित कर मुकदमा किया जा रहा है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…