बिग ब्रेकिंग– दो महीने से धरने पर बैठे खनन व्यवसाइयों ने गौरापडाव स्थित क्रेशर पर आरबीएम की आड़ में रेता लाते सात वाहन पकड़े, पढ़िए पूरी खबर…
लालकुआं–गौला खनन संघर्ष समिति के नेतृत्व में खनन व्यवसायियों ने तीनपानी स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रेशर में जाकर आरबीएम की आड़ में रेता लाते हुए 7 गाड़ियां रंगे हाथों पकड़ ली, इस दौरान खनन व्यवसाईयो ने क्रेशर में जाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
वन विभाग और खनन विभाग ने मामले में कार्रवाई शुरू की है। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मोटाहल्दू में चल रहे धरने के 62वें दिन वाहन स्वामियों ने उत्तराखंड स्टोन क्रेशर तीनपानी में अवैध रूप से रेता उतारे जाने की सूचना पर खनन व्यवसाई उत्तराखंड स्टोन क्रेशर पहुंच गए।
जहां आंवला चौकी गेट से 7 गाड़ियों को स्टोन क्रेशर में आरबीएम की रॉयल्टी काटकर रेता उतारते हुए खनन व्यवसायियों ने पकड़ लिया। जिसके बाद आक्रोशित खनन व्यवसाई उत्तराखंड स्टोन क्रेशर के खुदे गड्ढों में कूद गए।
मौके से खनन विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग को सूचना दी गई, वन विभाग और खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, खनन विभाग से आए अधिकारियों ने मामले की सूचना उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा को दी, मौके पर स्टोन क्रेशर के कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होने के चलते फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
मामले में गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पूरे प्रकरण की सूचना प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग को दे दी है, तथा गौला निकासी गेट में मौजूद कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है कि आरबीएम की रॉयल्टी कटने के बावजूद गाड़ी से रेता कैसे निकल गया।
उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशानुसार की जाएगी, वही उपनिदेशक खनन राज्यपाल लेघा ने बताया कि खनन विभाग की टीम शुक्रवार को स्टोन क्रेशर में जाकर मामले की विस्तृत जांच करेगी, आज मौके पर मौजूद अधिकारियों में खनन विभाग के सर्वेयर विनोद बाराकोटी, गौला रेंज के डिप्टी रेंजर प्रमोद बिष्ट सहित दोनों विभागों के कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
वही प्रदर्शन के दौरान गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, जीवन बोरा, सावन पथनी, रमेश कांडपाल, नवीन जोशी, आनंद बल्लभ पाठक, सुभाष शर्मा, बसंत जोशी, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, गोकुल भट्ट, मदन उपाध्याय, नफीस चौधरी, सुरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह राणा, ललित जोशी, राजेंद्र जोशी, गणेश भट्ट, पूरन पाठक, पूरन पांडे, वीरेंद्र दानू, मोहित दुम्का, कमल बिष्ट मौजूद थे।