बिग ब्रेकिंग–धामी सरकार का अवैध खनन पर चला चाबुक, स्टोन क्रेशर सीज..

खबर शेयर करें -

अवैध खनन पर वन विभाग,राजस्व विभाग एवं खान विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है रविवार को खान विभाग व वन विभाग कि संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के उद्देश्य से एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी की

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

अवैध खनन पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत सिंह स्टोन क्रेशर बाजपुर मे छापामारी की कार्यवाही करते हुए सिंह स्टोन क्रेशर व स्टॉक को सीज कर दिया गया है। क्रेशर का ई रवन्ना पोर्टल बंद करते हुए खरीद बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

टीम मे खान अधिकारी ऊधम सिंह नगर अमित गौरव, वंन क्षेत्रधिकारी रामनगर जीतेन्द्र डिमरी व खान विभाग तथा वन विभाग की टीम शामिल थी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

Ad Ad Ad