बिग ब्रेकिंग–धामी सरकार ने चारधाम रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े के लिए गठित की एसआईटी…

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर लेकर सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद एसएसपी देहरादून ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रैवल एजेंसी/एजेंट के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही हेतु SIT Team का गठन किया है अब फर्जी तरीके से चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी।

देहरादूनपुलिस अधीक्षक देहात द्वारा किया जायेगा SIT का पर्यवेक्षण। फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रकरण में अब तक 41 अभियोग किए जा चुके हैं पंजीकृत, 08 अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

यह भी पढ़ें:  बड़ी खबर:- उत्तराखंड में सरकारी चावल के 26 नमूने फेल, इतने अफसरों पर ऐक्शन, CDO करेंगे जांच

निष्पक्ष/शीघ्र गुण दोष के आधार पर विवेचना का विधिक निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के दिये निर्देशआगामी चार धाम यात्रा में अलग-अलग राज्यों से आ रहे यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना ऋषिकेश/विकासनगर में चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन के संबंध में पंजीकृत

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबन्धन विभाग की समीक्षा कर दिए ये निर्देश

अभियोगों के शीघ्र सफल विधिक निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण/अध्यक्षता में एस०आई०टी० टीम का गठन करते हुए फर्जी रजिस्ट्रेशन किये जाने को लेकर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनायें एस०आई०टी० के विवेचकों के सुपुर्द कर, निष्पक्ष विवेचना सम्पादित करने तथा विवेचनाओं का शीघ्र गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के लिए विदेशी श्रद्धालुओं की भरमार, पंजीकरण की संख्या पहुंची इतने हजार के पार

चार धाम यात्रा हेतु अलग-अलग राज्यों से आए यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रैवल एजेंसी/एजेंट के विरुद्ध अब तक 41 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 8 अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

एस०आई०टी० टीम1- लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देहरादून-अध्यक्ष।

2- संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, देहरादून

3- उ०नि० रविन्द्र नेगी,

4- उ०नि० आदित्य सैनी,

5- म०उ०नि० शालू धारीवाल,

6- म०उ०नि० शिल्पा सैनी,

7- म०उ०नि० हिमानी चौधरी,