बिग ब्रेकिंग–बाबा केदार के बिल्कुल पास भारी बारिश के चलते फटा बादल, गौरीकुंड में होटल बहा…
रुद्रप्रयाग जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ के पैदल मार्ग पर भीम बाली के गधेरे में बादल फट गया है, जिस कारण भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
पैदल मार्ग पर प्रशासन द्वारा तत्काल आवाजाही बंद करा दी गई है। भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हैं। भारी मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से हुआ भारी नुकसान हुआ है।
वहीं गौरीकुंड में एक होटल भी बहाने की सूचना है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य मे जुटी है।