बिग ब्रेकिंग–आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश रितु बाहरी हुई रिटायर्ड…

खबर शेयर करें -

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी आज सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। वैसे तो उनका कार्यकाल 10 अक्टूबर हो पूरा हो रहा है, लेकिन 9 अक्टूबर से (बुधवार) दशहरा अवकाश है, इसलिए आज न्यायमूर्ति रितु बाहरी का हाईकोर्ट में अंतिम कार्य दिवस था।

ऐसे में उनके सम्मान में हाईकोर्ट में ‘टी पार्टी’ का आयोजन किया गया। उत्तराखंड हाईकोर्ट में टी पार्टी का आयोजन:टी पार्टी में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान व अन्य रजिस्ट्रार, सालसा के सदस्य सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा, उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत, भुवनेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, डी के शर्मा, एम सी पंत और डीएस पाटनी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता समेत न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

2 फरवरी 2024 रितु बाहरी बनीं थी उत्तराखंड HC की मुख्य न्यायाधीश:मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने 2 फरवरी 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली थी, वो उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

वे करीब 8 माह तक उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रही। इससे पहले रितु बाहरी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश होंगे उत्तराखंड HC के मुख्य न्यायाधीश: मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है इस संबंध में आदेश भी जारी हो चुके हैं।

चीफ जस्टिस रितु बाहरी के सम्मान में हाईकोर्ट में टी पार्टी का आयोजन हुआ। वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी समेत अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।