हल्द्वानी–स्टोन क्रेशर में हुई देवली की मौत पर हुआ समझौता। आप भी पढ़िए पूरी खबर..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी गोरापड़ाव– उत्तराखंड स्टोन क्रशर में काफी हंगामे के बाद मृत कर्मचारी रमेश देवली के परिजनों को चार लाख पिछत्तर हजार मुआवजा देने का फैसला हुआ। इसके बाद परिजन रमेश के पार्थिव शरीर को लेकर उसके घर आए। रमेश की मौत से पूरे इंद्रानगर में शोक की लहर है। बेहद सरल और सौम्य स्वभाव के रमेश देवली की मौत से हर कोई दुखी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...