ग्राम सभा दौलिया में आयोजित हुआ माधवी फाउंडेशन का 70वां नेत्र चिकित्सा शिविर, 60 से अधिक लोगों को मिली राहत, 19 चयनित मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन…

खबर शेयर करें -

 

 

ग्राम सभा दौलिया में आयोजित हुआ माधवी फाउंडेशन का 70वां नेत्र चिकित्सा शिविर–60 से अधिक लोगों को मिली राहत, 19 चयनित मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन।

 

 

 

 

हल्दूचौड़। माधवी फाउंडेशन द्वारा प्रभु नेत्रालय के सहयोग से मंगलवार को ग्राम पंचायत दौलिया, हल्दूचौड़ में संस्था के 70वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 60 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई तथा सभी को निःशुल्क दवाइयां व चश्मा नंबर प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें:  रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित...

 

 

 

 

इस अवसर पर 19 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनके लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बिना टांका, बिना चीरा व बिना दर्द वाली फेको विधि द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन बुधवार को किया जाएगा।

 

 

मरीजों को कैंप स्थल से अस्पताल तक लाने-ले जाने व ऑपरेशन के बाद घर पहुंचाने की व्यवस्था माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय की टीम द्वारा की जा रही है,साथ ही हॉस्पिटल में मरीजों का खाना इत्यादि भी निशुल्क रहेगा।

 

 

 

कार्यक्रम में ग्राम सभा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट, पूर्व प्रधान दीपा भट्ट, पूर्व युवक मंगल दल अध्यक्ष कैलाश भट्ट, विद्युत विभाग के भूतपूर्व जेई भुवन भट्ट,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश जोशी,

यह भी पढ़ें:  नैनीताल पुलिस ने किया थाना दिवस का आयोजन, 21 शिकायतों का किया त्वरित समाधान, जनता से मांगे महत्वपूर्ण सुझाव...

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता भोला जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे व विशेष सहयोग हरिओम बैंक्वेट हाल के मालिक विनोद दुमका का रहा। इन सभी ने फाउंडेशन के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और आगे भी सहयोग देने का संकल्प लिया।

 

 

 

शिविर में डॉ अंकित गुप्ता और उनकी अनुभवी चिकित्सकों की टीम की उपस्थिति ने ग्रामीणों को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

यह भी पढ़ें:  उत्तरकाशी में फटा बादल, 20 सेकेंड में सब कुछ तबाह, कई हताहत, दर्जनों लापता, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने...

 

 

 

माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पीयूष जोशी ने बताया कि “हमारा संकल्प है कि ‘सेवा ही संकल्प’ के उद्देश्य को लेकर चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधा को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाते रहेंगे।”

 

 

इस दौरान पूजा जोशी,पुष्पा जोशी, करन भट्ट,जगत सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Ad Ad Ad