ढोली गांव जिला पंचायत सीट से बहादुर सिंह नगदली जीते, जनता को किया धन्यवाद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना सुबह 8 बजे से चल रही है ऐसे में कई क्षेत्रों से रुझान भी आने लग गई है। चंपावत के ढोली गांव जिला पंचायत सीट से सात वोटो से बहादुर नगदली ने जीत हासिल की एडवोकेट बहादुर सिंह नगदली ने पिछला चुनाव भी लड़ा था लेकिन उस समय उन्हें जीत हासिल नहीं हुई लेकिन इस समय उनके लक ने उनका साथ दिया और 7 वोटो से बहादुर नगदली ने जिला पंचायत सीट अपने नाम की। बहादुर सिंह की जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है और नगदली ने जनता को जीत का धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।