योगनगरी रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, आतंकियों ने बनाया यात्रियों को बंधक

11 जुलाई से शुरू होने जा रहे हरिद्वार कांवड़ मेले को लेकर तैयारियों जोरों पर है पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आतंकी खतरे से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए योगनगरी रेलवे स्टेशन, ऋषिकेश में मॉकड्रिल आयोजित की गई। अभ्यास में ये दर्शाया गया कि दो आतंकियों ने बम धमाके के बाद यात्रियों को बंधक बना लिया है।

मौके पर तुरंत जीआरपी, आरपीएफ, ATS, बीडीएस, एसओजी, SDRF, फायर ब्रिगेड व मेडिकल टीमें पहुंचीं। एटीएस ने आतंकी चेतावनी के बावजूद आत्मसमर्पण न करने पर जवाबी कार्रवाई की और बंधकों को सकुशल बचा लिया।यह मॉकड्रिल पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर, IPS तृप्ति भट्ट, एएसपी अरुणा भारती व डीएसपी स्वप्निल मुयाल के नेतृत्व में संपन्न हुई।अधिकारियों ने अभ्यास के बाद सभी टीमों को जरूरी सुधारों और समन्वय को लेकर दिशा-निर्देश दिए। मॉकड्रिल में सभी एजेंसियों की सजगता और तत्परता की सराहना हुई।

