इंस्पिरेशन में हुआ अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विद्यार्थियों ने जमकर किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम में अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित की गई थी। जिसमें वर्ग ‘एक‘ के अंतर्गत कक्षा 9 एवं कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा वर्ग ‘दो‘ में कक्षा 11 व कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों प्रायः लाल, हरा, पीला व नीला सदन के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

वर्ग एक के लिए वाद-विवाद का मुख्य विषय विल ए0आई0 रिपलेस द हयूमन जॉब्स रखा गया था एवं वर्ग दो के लिए मुख्य विषय न्यूक्लियर वैपन्स आर नॉट नैसेसरी इन मार्डन वर्ल्ड रखा गया। चारों सदनों के वक्ताओं ने विषय के पक्ष तथा विपक्ष में विभिन्न तर्कों एवं वितर्कों के माध्यम से अपने अकाट्य मतों को प्रस्तुत कर दर्शकों से वाहवाही लूटी। वर्ग एक में प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन विद्यालय के अंग्रेजी विभाग की शिक्षिकाएं प्रेरणा जोशी, एवं मधुमिता दास एवं वर्ग दो में प्रिंयका शर्मा एवं पूजा जोशी के द्वारा निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाकर किया गया। चारों सदनों में वर्ग एक में प्रथम स्थान पीले एवं नीला सदन, द्वितीय स्थान लाल सदन, तृतीय स्थान हरा सदन ने प्राप्त किया। इसी क्रम में वर्ग दो के अर्न्तगत प्रथम स्थान पीला सदन, द्वितीय स्थान हरा सदन, तृतीय स्थान लाल सदन एवं चतुर्थ स्थान नीले सदन ने प्राप्त किया। साथ ही वैयक्तिक रूप से वर्ग एक में प्रथम स्थान तेजस्वनी भट्ट, द्वितीय स्थान शिवा तथा हम्जा खान एवं तृतीय स्थान कनिका पाण्डे तथा रुद्र शर्मा ने प्राप्त किया। वर्ग दो में प्रथम स्थान शिखा टम्टा तथा नमन कठायत, द्वितीय स्थान उन्नति जोशी तथा अकांक्षा पंत एवं तृतीय स्थान यशस्वी भण्डारी ने प्राप्त किया। इस वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल संचालन भाग्यश्री जोशी, खुशी जोशी, हसन सोहेल एवं वंश जायसवाल के द्वारा किया गया।अंत में वाद-विवाद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर एवं उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा के द्वारा कार्यक्रम के संयोजको को बधाई देते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका शिखा सोलोमन, रश्मि भट्ट एवं हेमा पंत एवं अंग्रेजी विभाग के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अहम भूमिका निभाई गयी।