विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा योग कार्यशाला का आयोजन, छात्रों को किया योग के लिए प्रेरित

स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा शांति योग धाम के सहयोग से आज एक प्रेरक योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को योग के माध्यम से स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन एवं आत्मिक विकास के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के उपाध्यक्ष, डॉ. सौरभ बसेरा उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने योग को मानवाधिकारों की नींव बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर एवं शांत मन ही समाज के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। साथ ही अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों में शामिल थी। ममता शर्मा (एमबीपीजी योग विभाग प्रतिनिधि), कैलाश बिष्ट जी(विभाग संगठन मंत्री), संतोष जुयाल जी (द्वि जिला संगठन मंत्री)।
इस कार्यशाला में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग गुरुओं द्वारा प्राणायाम, आसन एवं ध्यान की विधियाँ सिखाई गईं, साथ ही योग को दैनिक जीवन में अपनाने के व्यावहारिक टिप्स साझा किए गए। कार्यक्रम के परिणामस्वरूप छात्रों ने योग को अपनी जीवनशैली का अंग बनाने हेतु ठोस प्रतिबद्धता जताई
एसएफडी के प्रवक्ता ने कहा, युवा शक्ति को स्वस्थ एवं संयमित जीवन देना हमारा मिशन है। योग न केवल व्यक्तिगत विकास, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सहायक है। शांति योग धाम ने इस साझेदारी को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के समन्वय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम” बताया।इस सफल आयोजन के बाद एसएफडी ने शैक्षणिक संस्थानों में नियमित योग शिविर चलाने, योग प्रशिक्षक विकसित करने एवं युवाओं के लिए डिजिटल योग प्लेटफ़ॉर्म बनाने की योजना की घोषणा की।