महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अपराधों के चलते छात्र, छात्रा मुखर, सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन…
बृहस्पतिवार दिनांक 29 अगस्त को छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों को देखते हुए समस्त छात्र छात्राओं ने एसडीएम कोर्ट पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
ज्ञापन में मुख्य मांगे लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वालो के लिए नया कानून बनाते हुए उन्हें फांसी की सजा देने की मांग करी हैं साथ ही जो लड़कियां लड़कों पर झूठा केस लगाती हैं उन पर भी सात दिन के भीतर कार्रवाही करके उन्हे कड़ी सजा देने की मांग रखी है।
ज्ञापन यतिन पांडे के नेतृत्व में दिया गया, यतिन का कहना था कि देवभूमि अब दानवों की भूमि बन चुकी है उत्तराखंड में लगातार ये केस बड़ रहें हैं और प्रशासन अभी तक सोया हुआ है।
ज्ञापन देने वालों में भूमिका लटवाल, रुचि मनराल, ज्योति दानू, हर्ष शर्मा, निश्चय शर्मा, हर्षित भारती आदि मौजूद थे।