हल्द्वानी में शादी समारोहों पर सख़्त ट्रैफिक नियम लागू, पुलिस ने बैंक्वेट हॉल व डीजे संचालकों संग की बैठक…
हल्द्वानी। शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और देर रात होने वाले शोर-शराबे को नियंत्रित करने के लिए नैनीताल पुलिस ने सख़्त पहल शुरू कर दी है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर आज 27 नवंबर 2025 को कोतवाली हल्द्वानी परिसर के सभागार में एसपी क्राइम/नैनीताल श्री जगदीश चंद्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान की उपस्थिति में शहर के बैंक्वेट हॉल संचालकों और DJ स्वामियों के साथ बैठक कर नए नियमों की घोषणा की।
गोष्ठी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए कई कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए—
* बारातों में पहियों वाले बड़े लाइटिंग झालरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर तुरंत ज़ब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
* सिर्फ हाथ से पकड़कर ले जाए जाने वाले झालरों की ही अनुमति होगी।
* बारात की लंबाई अधिकतम 200 मीटर तय की गई है, ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।
* बारात की हेड और टेल को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।
* शादी समारोहों में हाई-बेस बड़े DJ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
* स्थानीय निवासियों की सुविधा, बुजुर्गों की शांति और बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए रात 10 बजे के बाद DJ बजाने पर पूर्ण रोक रहेगी। शिकायत मिलने पर DJ को मौके से ज़ब्त किया जाएगा।
पुलिस द्वारा नियम उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा, यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा, SSI रोहिताश सहित सभी प्रमुख बैंक्वेट हॉल एवं DJ संचालक उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन नियमों से शहर में न केवल ट्रैफिक सुगम होगा, बल्कि आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
