प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे ने अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश, ज़िला और महानगर कार्यकारिणी का किया विस्तार…
आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश, ज़िला और महानगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल द्वारा प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे, प्रदेश सहप्रभारी अतुल गुप्ता और प्रदेश संगठन मंत्री
ख़ुशहाल बिष्ट की संस्तुति से दीपक बक्शी को प्रदेश सचिव, गौरव लव बक्शी को प्रदेश मीडिया प्रभारी, संजय त्यागी को प्रदेश पर्यवेक्षक, जिलानी अंसारी को कुमाऊँ मंडल युवा प्रभारी, देवेन्द्र बंगा को ज़िला उपाध्यक्ष, कपिल वोहरा को महानगर महासचिव और हसीन अली को महानगर सचिव का दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल और प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन से जुड़ने पर उनका स्वागत व आभार व्यक्त कर किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।वहीँ नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़ने पर उपरोक्त सभी पदाधिकारियों का धन्यावाद दिया और संगठन को और मजबूती और संगठित करने का प्रण लिया।
अनुज कान्त अग्रवाल ने कहा कि हम सब को संगठित होकर व्यापारी हित में कार्य करने हैं तभी संगठन आगे बढ़ेगा प्रदेश महासचिव डिंपल पांडे ने कहा कि व्यापार हितों के साथ साथ हमें समाज हित के लिए भी बढ़ चढ़कर कार्य करने हैं जिसमें समस्त पदाधिकारियों के सहयोग की आवश्यकता होगी।
प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को सेवा भाव के साथ व्यापारी एवं समाज हित में कार्य करने के लिए आगे आना होगा तभी संगठन आगे बढ़ सकेगा।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने में तमाम व्यापारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें अनुज कांत अग्रवाल, अतुल गुप्ता, डिम्पल पांडे, भूपेश बिष्ट, विपुल अग्रवाल, गिरीश सनवाल, दानिश अंसारी, योगेश जोशी, अजय राजपूत प्रमुख थे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…