राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस…

खबर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राज्य गीत से हुआ। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी श्री केदार पलड़िया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

 

कॉलेज की प्रधानाचार्या डा० भारतीय एन. भट्ट ने अपने संबोधन में छात्राओं को राज्य आंदोलन के इतिहास और उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा एवं गौरवशाली धरोहर के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र सिंह दानू ने भी छात्राओं को प्रेरणादायक विचारों से अवगत कराया और उत्तराखंड के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

 

कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें लोकगीत, नृत्य और देशभक्ति गीतों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में उत्तराखंड के लोक जीवन की झलकियों से सजे स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

 

अंत में राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को नमन करते हुए सबने उत्तराखंड को स्वच्छ, शिक्षित और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया।

 

 

 

 

Ad Ad Ad