युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वाले नकल गिरोह का एसएसपी ने किया खुलासा, गिरोह सरगना सहित 9 गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वाले नकल गिरोह का एस०एस०पी० नैनीताल ने खुलासा किया है और गिरोह सरगना सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन नकल विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन तथा नकल मुक्त परीक्षाओं के आयोजन के उद्देश्य से प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में समय–समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी/आनलाईन परीक्षाओं में नकल की रोकथाम व नकेल लगाने के सख्त दिशा निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें:  रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित...

जिस आदेश के क्रम में हल्द्वानी शहर में नकल करवाने वाले 01 गैंग के सक्रिय होने का इनपुट मिलने पर प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा हल्द्वानी शहर के टीपीनगर क्षेत्र में स्थित होटल जलविक के कमरा न० 103 से 9 अभियुक्तों को नकल के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि सभी अभियुक्त एक दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं, सभी पर थोड़े-थोड़े कर्जे है तो अभियुक्तों ने प्लान बनाया कि हम लोग मिलकर कम्यूटर लाईब्रेरी किसी से लीज पर ले लेते हैं और मौका देखकर उसमें आयोजित होने वाली भिन्न-भिन्न ऑनलाईन परीक्षा के दौरान प्रतियोगी बच्चों से 04-04 लाख रुपये में भर्ती कराने का लालच देकर अपनी लाईब्रेरी में एक कम्प्यूटर या लैपटॉप अपनी टीम के आईटी वाले लड़के से परीक्षा के दौरान कनेक्ट करवाकर कुछ सॉल्वर लड़के बैठाकर एनीडेस्क वा एमी एडमिन रिमोट डेस्कटॉप एप के माध्यम से नकल करवाकर उन लड़को को पास करा देंगे और पैसे आपस में बांट लेंगे। इसी योजना के अनुसार अभियुक्त परविन्दर और सुनील ने दिसम्बर 2024 में हल्द्वानी मानपुर पश्चिम में स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाईब्रेरी दीपक कन्नौजी निवासी देहरादून से लीज पर ली थी जिसका एग्रीमेन्ट उन्होंने देहरादून से कराया था। अभियुकों द्वारा 6 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाली एस०एस०सी० की परीक्षा में अभ्यर्थियो को नकल कराकर पैसा कमाने की योजना बनायी जा रही थी।

यह भी पढ़ें:  सीएम धामी ने जिलाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, मानसून की स्थिति का लिया जायजा

 

Ad Ad Ad