SSP प्रहलाद नारायण मीणा का नशे पर कड़ा प्रहार, पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 250 नशीले इंजेक्शन बरामद

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के दौरान 250 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

 

बुधवार को एसओजी और हल्द्वानी थाना पुलिस टीम की ओर से तीनपानी बाईपास के पास चेकिंग के दौरान दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपा मोहम्मद अनस उर्फ गुल्ला (22) पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाइन नंबर 04, बंजारान मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा और मोहम्मद मुशीर (23) पुत्र मोहम्मद नईम निवासी लाइन नंबर 16, बनभूलपुरा, जिला नैनीताल है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी वाडिया इंस्टीट्यूट में जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा-चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए

 

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ये नशीले इंजेक्शन दिलशाद नामक व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। अभियुक्त मोहम्मद अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग केस में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त की कई शिकायतें दर्ज थीं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 65/2025 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार हेली सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

 

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:  BIG NEWS:- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में लगा इन दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा, जमकर थिरके धोनी-रैना, देखिए वीडियो

 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर, कोतवाली हल्द्वानी
उपनिरीक्षक संजीत राठौड़, प्रभारी एसओजी
असिस्टेंट उपनिरीक्षक अशोक जोशी, कोतवाली हल्द्वानी
हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, एसओजी
कांस्टेबल संतोष बिष्ट, एसओजी
कांस्टेबल चंदन नेगी, एसओजी
कांस्टेबल अरुण राठौर, कोतवाली हल्द्वानी
कांस्टेबल प्रकाश कार्की, कोतवाली हल्द्वानी
एसएसपी मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।