ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन पर एसएसपी नैनीताल का एक्शन, 2 नशे के सौदागर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन चलाया जा रहा। प्रदेश में अभियान के तहत बड़ी संख्या में कार्रवाई भी हो है ऐसे में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा एक्शन मोड में है। SOG/हल्द्वानी पुलिस नशे पर प्रहार करते हुए नशीले इंजेक्शनों की तस्करी में लिप्त अलग अलग मामलों में 02 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है और 248 नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद की है

यह भी पढ़ें:  डीएम सविन बंसल को ओम बिरला के प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना पड़ा भारी, केंद्र ने थमाया नोटिस

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में सख्त रुख अपनाते हुए जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव व SOG प्रभारी  संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा को 02 अलग अलग मामलों में 02 अभियुक्तों को नशीले इंजेक्शनों की बड़ी कुल 248 इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने की राष्ट्रीय राजमार्गों को लेकर बैठक, बॉटल नेक दुरुस्त करने के दिए निर्देश

 

 

 

Ad Ad