SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने किया कोतवाली हल्द्वानी पुलिस मैस का आकस्मिक निरीक्षण, जवानों के साथ बैठकर किया भोजन, भोजन की गुणवत्ता की सराहना, सुधार के दिए निर्देश..
हल्द्वानी, नैनीताल —वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. शुक्रवार सुबह अचानक कोतवाली हल्द्वानी परिसर स्थित पुलिस मैस (भोजनालय) पहुंचे। उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के साथ बैठकर सादा भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष रूप से जायज़ा लिया।
एसएसपी ने भोजन के स्वाद, साफ-सफाई और मेनू की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मैस में उपयोग की जा रही खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता भी परखी। भोजन की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, जिसके लिए उन्होंने मैस प्रभारी और रसोइयों की सराहना की।
साथ ही, एसएसपी डॉ. मंजुनाथ ने निर्देश दिए कि पुलिस जवानों को उच्च गुणवत्ता वाला, पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मैस के लिए एक विशेष साप्ताहिक मेनू तैयार करने और भोजनालय परिसर की सफाई व भौतिक संरचना में सुधार लाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जवानों के स्वास्थ्य और मनोबल को बनाए रखने में अच्छा भोजन अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए भोजनालय को जल्द ही मॉडर्नाइज किया जाएगा ताकि बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
एसएसपी के इस सराहनीय कदम से पुलिस जवानों में उत्साह देखने को मिला और सभी ने अधिकारियों के इस सकारात्मक रुख की प्रशंसा की।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…