मासिक अपराध गोष्ठी में विवेचनाओं में शिथिलता पर SSP मीणा सख्त, पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से अपराधियों में पैदा करें डर का माहौल…

नैनीताल–नशा तस्करी, महिला सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, अवैध हथियार व अज्ञात महिला शव शिनाख्त पर विशेष फोकस। आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोतवाली परिसर के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी/ विवेचक/ शाखा अधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
बैठक में अपराधों की समीक्षा, लंबित मामलों के निस्तारण, नशा तस्करी, महिला सुरक्षा, तकनीकी पुलिसिंग, यातायात व्यवस्था, साइबर अपराध, अवैध हथियार, अज्ञात शव की शिनाख्त, लंबित विवेचनाओं आदि विषयों पर गहन चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
● मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए मादक पदार्थों की बरामदगी करते हुए प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, इस मामले में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
● माल निस्तारण की गहन समीक्षा करते हुए शीघ्र लम्बित मालों/ लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करें, अभियोग पंजीकरण, विवेचना में गुणवत्ता जैसे मुख्य बिंदुओं में सकारात्मक परिणाम दें।
● आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपराध अनावरण में तेजी लाएं।
● पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा करते हुए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिए गए।
● आईटी एक्ट के अभियोगों की समीक्षा करते हुए लंबित विवेचनाओं में फटकार लगाते हुए विवेचना में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया।
● सभी पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी को सभी थाना प्रभारी एवं विवेचकों को एनडीपीएस के मामलों में प्रत्येक IO की रिपोर्ट का रिव्यू कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु कहा गया।
● नशे की तस्करी में करने वालों के विरुद्ध जो लगातार नशे की तस्करी में लिप्त है उनके विरुद्ध गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट एवं गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करें लापरवाही बरतने पर थानाप्रभारी/ विवेचको के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
● महिलाओं की सुरक्षा, साईबर फ़्रॉड, यातायात की जानकारी एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में स्कूल/कॉलेजों में जा कर जागरूकता अभियान चलाया जाय।
● NDPS मामलों में तेजी लाएं व विवेचना को सुदृढ़ किये जाय।
● ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग पर अभियान चलाकर कार्यवाही एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
साथ ही स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ प्रभावी की जाय।
● महिला अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाय।
● ऑपरेशन रोमियो अभियान को और अधिक प्रभावी बनाएं, सार्वजनिक स्थानों में नशा, हुड़दंग मचाने अराजक तत्वों में भय का वातावरण पैदा कर अपराध नियंत्रण सुनिश्चित किया जाय।
बिना सत्यापन एवं फर्जी आइडेंटिटी के साथ रहे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
● साइबर फ्रॉड मामलों में शीघ्र कार्यवाही कर FIR दर्ज की कार्यवाही की जाय।
● अवैध हथियार रखने व तस्करी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाय।
● वाहन चोरी, नकबजनी जैसे मामलों में शीघ्र वर्कआउट कर कार्यवाही की जाय।
● सम्मन, वारंट, NBW की शत प्रतिशत तामीली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कहा कि अपराध मुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज निर्माण ही पुलिस का उद्देश्य है। सभी अधिकारी जनहित में पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करें।
गोष्ठी में डॉ0 जगदीश चन्द्रा (एसपी क्राइम/यातायात), श्री नितिन लोहनी (सीओ सिटी हल्द्वानी), श्री सुमित पांडे (सीओ रामनगर), श्री हरकेश सिंह (प्रतिसार निरीक्षक), श्री जितेंद्र उप्रेती (निरीक्षक एलआईयू), श्री राजकुमार बिष्ट (प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार), समस्त थाना/चौकी/शाखा/यातायात/सीपीयू प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी।


