एसएसपी मीणा संभाल रहे चुनाव की कमान, सतत निगरानी, पुख्ता सुरक्षा, निर्भीक होकर करें मतदान…
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण जारी।
आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने ग्राउंड जीरो से मोर्चा संभालते हुए मतदान केंद्रों का दौरा किया।
SSP NAINITAL ने डेवलचौड़ खाम, रा0 इंटर कॉलेज मोतीनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड़, राजकीय उच्चतर मा0 विद्यालय धौलाखेड़ा बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, आपात सेवाओं और महिला मतदाताओं की सुविधाओं की समीक्षा की।
मौके पर मौजूद पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए SSP ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता से कार्य करने की प्रेरणा दी।
प्रत्येक बूथ पर कड़ी निगरानी और सघन गश्त प्रणाली के तहत सुरक्षा पुख्ता की गई।
सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल पूर्ण मुस्तैदी से तैनात है, निरीक्षण लगातार जारी हैं और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा अभेद्य बनाई गई है।
इसके अतिरिक्त एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा, सीओ भवाली श्री प्रमोद साह, और सीओ रामनगर श्री सुमित पांडेय द्वारा लगातार फील्ड में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है और मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से जारी है।
जनता से अपील– अफवाहों से दूर रहें, भयमुक्त होकर मतदान करें। नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24×7 मैदान में है।


