स्पोर्ट्स–भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बने गंभीर, जय शाह ने किया ऐलान…

खबर शेयर करें -

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य बनाया गया है। बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर के नाम का ऐलान किया है।

वहीं मंगलवार को जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए कहा ट्वीट किया, “मुझे गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।

आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

“जय शाह ने गंभीर को लेकर आगे कहा,”टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है।

बीसीसीआई उनकी इस नई यात्रा का पूरा समर्थन करता है। “गंभीर भारतीय ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर के रूप में काम किया था।

गंभीर के मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी। यह कोलकाता की तीसरी आईपीएल ट्रॉफी रही। गौतम गंभीर ने इससे पहले बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाया था।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

गौतम गंभीर कोलकाता से पहले आईपीएल 2022 और 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। लखनऊ सुपर जायंट्स इस दौरान आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई थी। गौतम गंभीर भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद ही समाप्त हो गया था और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें कार्यकाल विस्तार दिया गया था। राहुल द्रविड़ ने निजी कारणों के चलते इस रोल को आगे ना निभाने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

ऐसे में बोर्ड को नए कोच की नियुक्ति के लिए मजबूर होना पड़ा था. साल 2007 और 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीती थी और गौतम गंभीर ने दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में अहम पारियां खेली थी।

जब से बोर्ड ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे, लगभग तभी से गंभीर के टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनने की खबरें चल रही थी।

Ad Ad Ad