खेल समाचार– भारत के इस प्रमुख खिलाड़ी ने किया सन्यास का एलान, पिछले कई वर्षों से चल थे बाहर….

खबर शेयर करें -

दिल्ली– भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने 30 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी और फैंस का शुक्रिया अदा किया।

मुरली (Murali Vijay) ने इसके साथ यह भी बताया कि वह अब विदेशी लीगों में अपनी किस्मत आजमाएंगे। दरअसल, 30 जनवरी को पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली निजय (Murali Vijay Retirement) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

बता दें कि मुरली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर संन्यास की जानकारी दी। बता दें कि मुरली ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंटों से संन्यास का ऐलान करते हुए मुरली ने ट्वीट कर लिखा,”2002-2018 साल के बीज का मेरा सफर सबसे शानदार रहा है क्योंकि, मुझे खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहेरा मौका मिला था।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, टीएनसीए, सीएसके द्वारा मुझे दिए गए मौकों के लिए दिल से आभारी हूं। मैं साथ ही अपने साथी खिलाड़ी, कोचों का धन्यवाद करना चाहता हूं”

ऐसा रहा मुरली विजय का क्रिकेट करियर।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

अगर बात करें विजय (Murali Vijay) के टेस्ट करियर की तो साल 2008-2018 के बीच मुरली ने कुल 61 मैच खेले और इस दौरान 3982 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 17 वनडे मैच में विजय ने 339 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्च स्कोर 72 रहा। वहीं, 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 169 रन बनाए।

Ad Ad Ad