39वें राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक की तैयारियों में उत्तराखंड की बड़ी भूमिका, प्रेजेंटेशन देंगी खेल मंत्री
साल 2027 में मेघालय में होने वाले 39वें राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक की तैयारियों में उत्तराखंड अहम भूमिका में रहेगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी पर खेल मंत्री रेखा आर्य सात और आठ मार्च को हैदराबाद में प्रजेंटेशन देने वाली हैं, जहां अगले राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक की तैयारियों को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में विभिन्न राज्यों के खेल मंत्री, पूर्व ओलंपियन और विभिन्न खेलों के कोच भी शिरकत करेंगे। इस शिविर में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व को लेकर मंगलवार को खेल मंत्री ने विधानसभा भवन में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद खेल मंत्री ने बताया कि शिविर में उनकी ओर से उत्तराखंड की खेल तैयारियों पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा, जिसमें 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल और भव्य आयोजन का अनुभव भी साझा करेंगी। शिविर में साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को तैयार करने की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा।
खेल मंत्री आर्या ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल आयोजन के परिणामस्वरूप उत्तराखंड के पास विश्वस्तरीय खेल संसाधन उपलब्ध हैं। जिसमें वेलोड्रम, स्वीमिंग, शूटिंग आदि खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की अवस्थापना स्थापित हो चुकी है। यदि आगामी राष्ट्रीय खेलों की कोई प्रतिस्पर्धा उत्तराखंड में कराने की आवश्यकता पड़ी तो राज्य सहर्ष सहयोग के लिए तैयार रहेगा।
समीक्षा बैठक में खेल मंत्री ने प्रेजेंटेशन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। उन्होंने खेल अधिकारियों को साल 2027 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को अभी से तैयार करने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण हैं, वे खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए उपलब्ध होने चाहिए।
बैठक के दौरान स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा भी की गई। खेल मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी को यूजीसी समेत अन्य संस्थाओं से मान्यता की जरूरत होगी, उसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। बैठक में विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…