श्रावण मास के पवन अफसर पर केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना, भगवान शिव के दरबार में लगी भक्तों की भीड़

खबर शेयर करें -

श्रावण मास के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाभिषेक और रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुए.श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और दूध अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि विशेष पूजा अर्चना में देश एंव प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की गई। बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा गतिमान है ऐसे में लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे है वहीं श्रावण मास के पवन अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे है।