खास खबर–भारत के फाइनल हारने के बाद, वन डे फॉर्मेट से, सूर्यकुमार यादव की छुट्टी लगभग तय..
वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब भारतीय टीम का एलान हुआ था, तो सूर्यकुमार यादव के सेलेक्शन पर कई तरह के सवाल उठे थे। कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट का कहना था कि सूर्या विश्व कप में भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे। हालांकि, सूर्या के बल्ले की चमक पूरे टूर्नामेंट में खोई हुई नजर आई।
फाइनल में भी सूर्यकुमार का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वह महज 18 रन बनाकर टीम को मझधार में छोड़ गए। विश्व कप में फ्लॉप रहने के बाद अब सूर्या के वनडे करियर पर सवाल भी खड़े हो गए हैं।
बुरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यावर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। शुरुआती चार मैचों में सूर्या को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। हालांकि, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव की टीम में एंट्री हुई। हर किसी को उम्मीद थी कि सूर्या भारत की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप में अपने बल्ले की चमक से टूर्नामेंट को रोशन कर देंगे, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा।
एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके सूर्या
सूर्यकुमार ने विश्व कप 2023 में कुल 7 मैच खेले। सात पारियों में सूर्या के बल्ले से सिर्फ 104 रन निकले। सूर्यकुमार का हाल इस कदर बेहाल रहा कि पूरे टूर्नामेंट में एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके।
टूर्नामेंट में सूर्या का सर्वाधिक स्कोर 49 रन रहा। यह 49 रन सूर्यकुमार के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ आए। इस पारी को अगर छोड़ दें, तो भारतीय बल्लेबाज ने अन्य छह पारियों में सिर्फ 58 रन बनाए।
वनडे टीम से बाहर होने का खतरा
विश्व कप में पूरी तरह से नाकाम रहने के बाद सूर्यकुमार यादव की वनडे टीम में जगह भी खतरे में है। आने वाले एकदिवसीय मैचों में सूर्या को टीम में जगह मिलेगी भी या नहीं, यह अपने आप में बड़ा सवाल है। सिर्फ विश्व कप ही नहीं, बल्कि सूर्यकुमार को 50 ओवर का यह फॉर्मेट वैसे भी बिल्कुल भी रास नहीं आया है।
सूर्या वनडे क्रिकेट में अब तक बल्ला थामकर कुल 35 बार मैदान पर उतरे हैं और इस दौरान उन्होंने 25 के मामूली औसत से सिर्फ 773 रन बनाए हैं। टी-20 में तीन शतक लगाने वाले सूर्यकुमार वनडे में एक भी सैकड़ा नहीं लगा सके हैं।