दुखद खबर–सेना में भर्ती न हो पाने से डिप्रेशन में आए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर…

खबर शेयर करें -

 

 

 

 

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां फौज की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र ने डिप्रेशन में आकर जिंदगी से हार मान ली। निकटवर्ती हल्दूचौड़ के जग्गी गांव निवासी पूर्व सैनिक नवीन चंद्र कांडपाल के 24 वर्षीय इकलौते पुत्र करन कांडपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करन की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें:  मासिक अपराध गोष्ठी में विवेचनाओं में शिथिलता पर SSP मीणा सख्त, पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से अपराधियों में पैदा करें डर का माहौल...

 

 

करन कांडपाल ने इसी वर्ष बीएससी की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी। महाविद्यालय के प्राध्यापकों के अनुसार, करन बेहद शांत, खुशमिजाज और पढ़ाई में रुचि रखने वाला छात्र था। वह भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने को लेकर हमेशा उत्साहित रहता था।

यह भी पढ़ें:  ब्रेकिंग–वन संरक्षक डॉ. साकेत बड़ोला ने गौला नदी खनन गेटों व वन क्षेत्रों का किया निरीक्षण, आगामी खनन सत्र की तैयारियों का लिया जायजा...

 

 

लेकिन लगातार कई भर्तियों में चयन न हो पाने के चलते वह गहरे डिप्रेशन में चला गया। कॉलेज प्रबंधन ने कई बार उसकी काउंसलिंग भी की, मगर वह निराशा से उबर नहीं सका। बीएससी पास करने के बाद भी वह कॉलेज नहीं लौट पाया था।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–श्रीकोट गांव में देर रात गुलदार ने चार साल की बच्ची पर हमला कर मासूम की ली जान, समूचे गांव में दहशत...

 

 

 

Ad Ad Ad