प्रदेश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर : रेखा आर्या

खबर शेयर करें -

शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने पौड़ी और रुद्रप्रयाग जनपद में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए। यह आयोजन श्रीनगर में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय चौरास परिसर के स्वामी मनमंथन ऑडिटोरियम में किया गया।

 

इस दौरान रुद्रप्रयाग जनपद में कुल 196 और पौड़ी जनपद में 697 आंगनवाड़ी और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र मिले।

यह भी पढ़ें:  हरिद्वार दौरे पर रहे सीएम धामी, 50वाँ निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उच्च शिक्षित महिलाएं और लड़कियां आंगनवाड़ी एवं सहायिकाएं बनी है, इसलिए भविष्य में छोटे बच्चों की शिक्षा और पोषण की गुणवत्ता का स्तर बहुत अच्छा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें उत्तराखंड को विकसित बनाने के काम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भी बड़ी भूमिका होगी।

यह भी पढ़ें:  सीएम धामी ने किया 95 विकासखंडो में कार्यक्रम का शुभारंभ, महिला समूहों के स्टालों का किया अवलोकन

 

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद    महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग सबसे बड़े मानव संसाधन वाले विभागों में शामिल हो गया है। अब विभाग में कार्मिकों की संख्या लगभग 40,000 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:  भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट पर आपदा प्रबंधन,सचिव ने दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश

 

इस अवसर पर पौड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, डीपीओ पौड़ी  वीरेंद्र थपलियाल, डीपीओ रुद्रप्रयाग अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad