प्राथमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षकों की भर्ती, जानिए कैसे होगी जनपद वार काउंसलिंग…

खबर शेयर करें -

बेसिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है, सरकार ने काउंसलिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली है और अब जल्द ही काउंसलिंग शुरू होने जा रही है।

देहरादून: प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत 10 अगस्त को जनपदवार काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद 14 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

District Wise Basic Teacher Counseling on August 10th प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त बेसिक शिक्षकों के पदों को भरने के लिए राज्य शिक्षा विभाग जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा। यह काउंसलिंग 10 अगस्त को सभी जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा ने दर्जनों निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, विमल काठगोदाम तो संजीत बने भीमताल SO...

जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। काउंसलिंग के बाद 14 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू करने के बाद बाकी नवनियुक्त शिक्षकों को उनके जिलों में अलग से नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारियों को काउंसलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।पहले चरण में 2,906 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति पहले चरण में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में कुल 2,906 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इसमें पौड़ी जिले में 298, चमोली में 446, रुद्रप्रयाग में 182, टिहरी में 315, उत्तरकाशी में 211, देहरादून में 41, हरिद्वार में 184, नैनीताल में 190, अल्मोड़ा में 142, बागेश्वर में 187, चंपावत में 75, पिथौरागढ़ में 326 और उधम सिंह नगर में 309 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

इस नियुक्ति के बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी और दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में भी शैक्षणिक स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।

Ad Ad Ad