रामनगर–मुख्यमंत्री ने छात्र महासंघ द्वारा आयोजित ‘सर्वोदय-2024’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर युवाओं को किया संबोधित…

खबर शेयर करें -

डिग्री कॉलेज, रामनगर में कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल छात्र महासंघ द्वारा आयोजित ‘सर्वोदय-2024’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर युवाओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया।युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। पिछले 2.5 वर्षों में हमने प्रदेश के युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में रोजगार प्रदान करने का कार्य किया है।

यह भी पढ़ें:  यहां अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी नेता डिंपल पांडे बने प्रदेश महासचिव, अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने की घोषणा, आप भी दीजिए बधाई...

हम विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाते हुए उनकी उन्नति के लिए सतत क्रियाशील हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यसंस्कृति युवाओं के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करती है। मुझे गर्व है कि मैंने भी इस परिवार का सदस्य रहते हुए छात्र हितों के लिए कार्य किया।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर जाना बस दुर्घटना में घायलों का हाल...