रामनगर– मामूली कहासुनी में कर डाली हत्या, जांच में जुटी पुलिस..
रामनगर– नैनीताल जिले के रामनगर में दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक रामनगर पुलिस चौकी के पीछे जीआइसी के कर्मचारी के कमरे में युवक की तार से गला घोटकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि रविवार की रात दोस्तों में खाने पीने के दौरान विवाद हुआ और एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।
ग्राम नंदपुर नरकाटोपा निवासी उमेश कुमार पुत्र पूरन सिंह शनिवार की देर रात घायलावस्था में कोतवाली पहुंचा और मौके पर मौजूद एसएसआई विक्रम सिंह धामी से मुलाकात की। बताया कि वह चार भाई हैं, जो एक ही पुश्तैनी आवास में निवासरत हैं। हिस्सा-बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में चले लाठी-डंडे, एक घायल वहीं ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में आवासीय जगह के हिस्सा-बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चल निकले। घटना में एक भाई के सिर में चोट आई है, जिसे पुलिस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सबसे छोटा भाई कर रहा बंटवारे को लेकर विवाद।
आरोप है कि सबसे छोटा भाई सुनील कुमार इसी आवासीय जगह के हिस्सा-बंटवारे को लेकर विवाद कर रहा है। जिसके चलते रविवार को उसने लाठी-डंडों व धारदार हथियार आदि से उसके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हुआ है।
पीड़ित के अनुसार बीचबचाव करने पर उसकी पत्नी गायत्री व छोटे बच्चों के साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की गई है। पीड़ित ने मामले की जांच कर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता कुछ गणमान्य व्यक्ति दोनों भाइयों के मध्य आपसी समझौते के प्रयास में जुटे थे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…