हल्द्वानी–गौला पुल का पुस्ता धसा, गौला के कटाव से बढ़ रहा खतरा, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए निर्देश….

खबर शेयर करें -

भारी बरसात के चलते कुमाऊं के सभी जिले और नेपाल को जोड़ने वाले गौला पुल का पुस्ता धस गया है, जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है। क्योंकि पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है और गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

ऐसे में इस घटना से प्रशासन, पुलिस और एनएच के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में आज देर शाम गौला पुल का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक समेत एनएच के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:  UK बोर्ड रिजल्ट फेल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे अब तीन मौके

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि गौला पुल का पुस्ता ऊपर से डैमेज हो गया है। जिसमें काफी गैपिंग आ गई है। ऐसे में प्रशासन द्वारा तत्काल पुस्ते में गैप को भरने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया पुल के गैप को आज रात में ही भरने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, फुल को किसी भी प्रकार से कोई खतरा नहीं है, लेकिन जो भी गैप दिख रहा है उसे आज रात में ही एनएच के द्वारा भर लिया जाएगा।

आपको बता दें अक्टूबर 2021 में आई दैवीय आपदा में गौला पुल का यह पुस्ता टूट गया था। जिसके बाद इसकी मरम्मत की गई थी, आज वही पुस्ता दोबारा गौला नदी के कटाव से धसने लगा है।

यह भी पढ़ें:  हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को पड़ा भारी, हाईस्कूल-इंटर में 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में हुए फेल

गौला पुल की तरफ आ रहे पानी को डाइवर्ट करने के लिए स्टेडियम की तरफ जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाई गई है। जिसका सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ ने निरीक्षण किया और वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।