उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में प्रधान सहायक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में आयुर्वेद विभाग की प्रधान सहायक को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वर्ष 2023 से फरार चल रही थी। महिला की तैनाती आयुर्वेदिक विभाग नरेंद्रनगर में प्रधान सहायक के पद है।

यह भी पढ़ें:  राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए - मुख्यमंत्री

 

नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अमित कुमार निवासी ऋषिकेश ने रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल के खिलाफ वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में अमित ने कहा कि रविकांता ने सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 26.55 लाख रुपये ठग लिए।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना

 

सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र भी दिया। उसे इसका पता सचिवालय जाने के बाद लगा। मामले में केस दर्ज कर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसके बाद से आरोपी महिला फरार चल रही थी।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा:- तीर्थयात्री आज से कर सकेंगे ऑफलाइन पंजीकरण, हरिद्वार-ऋषिकेश समेत यहां लगे हैं काउंटर

 

रविवार को पुलिस ने रविकांता पत्नी नरेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी लेन नंबर ई, सारथी वेडिंग प्वाइंट के पीछे अलकनंदा एन्क्लेव, जोगीवाला, दून को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। उस पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी के मामले में तीन केस दर्ज हैं।