प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में रोजगार मेले का शुभारंभ कर देश के हजारों युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर में रोजगार मेले का शुभारंभ कर देश के हजारों युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस आयोजन के अंतर्गत 51 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम का देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया, हथीबड़कला ऑडिटोरियम में भी सीधा प्रसारण किया गया।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत 'मन की बात' कार्यक्रम के 121वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुना

 

देहरादून में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने भाग लिया और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड में 13 विभागों के अंतर्गत कुल 162 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए है।