इस दिन से जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति निकेतन, द्रौपदी मुर्मू के जन्मदिन से है कनेक्शन

खबर शेयर करें -

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को अपने जन्मदिन पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में 19.5 एकड़ के राष्ट्रपति तपोवन को सार्वजनिक करेंगी। साथ ही 132 एकड़ के राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और इसके प्रवेश पास राष्ट्रपति की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। राष्ट्रपति भवन सचिवालय के अपर सचिव डॉ.राकेश गुप्ता ने गुरुवार को देहरादून में राष्ट्रपति के दून दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–फिल्मी अंदाज में जेल ब्रेक, फरार हुआ कैदी, पांच घंटे बाद जंगल से पकड़ा गया...

 

अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन जहां पहली बार आम जनता के लिए खोला जाएगा। वहीं राष्ट्रपति निकेतन परिसर में बन रहे राष्ट्रपति उद्यान से देहरादून को ग्रीन स्पेस की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि 132 एकड़ भूमि पर बन रहे राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला भी राष्ट्रपति रखेंगी। जो अगले साल जुलाई तक तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–फिल्मी अंदाज में जेल ब्रेक, फरार हुआ कैदी, पांच घंटे बाद जंगल से पकड़ा गया...

 

 

उद्यान में विश्वस्तरीय सुविधाएं,नवीन डिजाइन,टिकाऊ व्यवस्था के साथ हरियाली,स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी केंद्र होगा। बैठक में निदेशक राष्ट्रपति सचिवालय स्वाति शाही, पीआरओ राष्ट्रपति भवन कुमार समरेश, प्रबंधक जॉय कुमार शाह, सचिव लोनिवि पंकज पांडेय, डीएम सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह आदि मौजूद रहे।