देहरादून में छात्रों से मिलीं राष्ट्रपति मुर्मू जन्मदिन की शुभकामनाएं पाकर हुईं भावुक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय देहरादून दौरे के तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान [एनआईईपीवीडी] पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के छात्रों से संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों ने उन्हें गीत के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, तो राष्ट्रपति भावुक हो उठीं। बच्चों का स्नेह और आत्मीयता से भरा यह gesture कार्यक्रम का सबसे मार्मिक क्षण बन गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह [सेनि] भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति और अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राष्ट्रपति का यह दौरा न सिर्फ आधिकारिक था, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से भी भरपूर रहा।
राष्ट्रपति ने दृष्टिबाधित छात्रों के साथ सहज बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे मिलन हमें मानवीय संवेदनाओं से जोड़ते हैं और एक समावेशी समाज का निर्माण करते हैं।
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर बल उन्होंने दिव्यांग युवाओं की क्षमताओं की सराहना की और कहा कि यह संस्थान उन्हें आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में आशाजनक कार्य कर रहा है।
छात्रों द्वारा दी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं का महत्व
जब छात्रगण गीत “बार बार दिन ये आए…” के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं, तो उन्होंने इसे बेहद मार्मिक और स्नेहपूर्ण पल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षण आत्मीयता और मानवता के वास्तविक चेहरे को उजागर करते हैं।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…