राजनीति विशेष–विदेश में भी कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के चुनाव प्रचार की गूंज…
नैनीताल/हल्द्वानी–नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की लोकप्रियता अब देश की सीमाओं को पार कर विदेशों तक पहुंच गई है।
जन आंदोलनों से उभरे और 32 साल के राजनीतिक सफर में अपनी सरलता और सशक्त छवि बनाने वाले ललित जोशी को न केवल हल्द्वानी बल्कि विदेशों में भी भारतीय समुदाय का समर्थन मिल रहा है।
लंदन, हिटचिन और साउथ हॉल में बसे प्रवासी भारतीयों ने ललित जोशी के समर्थन में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सेंट्रल लंदन और लंदन ब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया।
साथ ही, उन्होंने हल्द्वानी में रहने वाले अपने परिजनों और रिश्तेदारों से ललित जोशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
प्रवासी भारतीयों के एक समूह ने, जिसमें डॉ. केसी पांडे, संतोष उप्रेती, मधु शुक्ला, अर्पित वालिया, शिवानी शाह, हेम पांडे, सुनीता चंद, ममता पांडे और उदिताशु उप्रेती शामिल हैं, बताया कि अब तक 120 से अधिक परिवार ललित जोशी के समर्थन में आने का निर्णय ले चुके हैं।
इस अभियान को प्रवासी भारतीय अपने साप्ताहिक अवकाश के दौरान और तेज कर रहे हैं। उनका मानना है कि हल्द्वानी मेयर पद के लिए ललित जोशी सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
ललित जोशी का कहना है कि यह समर्थन उनके लिए प्रेरणा है, और वह इस भरोसे को हल्द्वानी के विकास के लिए उपयोग करेंगे। उनका यह चुनावी सफर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के प्रति यह बढ़ता समर्थन उनकी लोकप्रियता और उनके नेतृत्व पर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…