राजनीति विशेष–विदेश में भी कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के चुनाव प्रचार की गूंज…

खबर शेयर करें -

नैनीताल/हल्द्वानी–नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की लोकप्रियता अब देश की सीमाओं को पार कर विदेशों तक पहुंच गई है।

जन आंदोलनों से उभरे और 32 साल के राजनीतिक सफर में अपनी सरलता और सशक्त छवि बनाने वाले ललित जोशी को न केवल हल्द्वानी बल्कि विदेशों में भी भारतीय समुदाय का समर्थन मिल रहा है।

लंदन, हिटचिन और साउथ हॉल में बसे प्रवासी भारतीयों ने ललित जोशी के समर्थन में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सेंट्रल लंदन और लंदन ब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के सेबों को मिलेगी विशेष पहचान, सीएम धामी के निर्देश पर पैकेजिंग का कार्य शुरू

साथ ही, उन्होंने हल्द्वानी में रहने वाले अपने परिजनों और रिश्तेदारों से ललित जोशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।

प्रवासी भारतीयों के एक समूह ने, जिसमें डॉ. केसी पांडे, संतोष उप्रेती, मधु शुक्ला, अर्पित वालिया, शिवानी शाह, हेम पांडे, सुनीता चंद, ममता पांडे और उदिताशु उप्रेती शामिल हैं, बताया कि अब तक 120 से अधिक परिवार ललित जोशी के समर्थन में आने का निर्णय ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  कांवड़ियों ने चश्मे की दुकान में मचाया उत्पात, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

इस अभियान को प्रवासी भारतीय अपने साप्ताहिक अवकाश के दौरान और तेज कर रहे हैं। उनका मानना है कि हल्द्वानी मेयर पद के लिए ललित जोशी सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें:  2 हफ्ते से लापता मनोज का मिला शव, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर किया अस्पताल में प्रदर्शन

ललित जोशी का कहना है कि यह समर्थन उनके लिए प्रेरणा है, और वह इस भरोसे को हल्द्वानी के विकास के लिए उपयोग करेंगे। उनका यह चुनावी सफर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के प्रति यह बढ़ता समर्थन उनकी लोकप्रियता और उनके नेतृत्व पर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

Ad Ad