पुलिस की वारंटियों के खिलाप कार्यवाही, यहां लम्बे समय से फरार 02 वारंटी गिरफ्तार, ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध भी चला पुलिस का चाबुक…
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर नैनीताल पुलिस की वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही, कालाढूंगी क्षेत्र से लम्बे समय से फरार 02 वारंटी गिरफ्तार साथ ही ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले चालक के विरुद्ध भी हुई कार्यवाही।
लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थानों से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत
प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में भगवान सिंह महर, थानाध्यक्ष कालाढूंगी की पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में पंजीकृत अभियोगो में लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण
1.राजेश कुमार पुत्र सोबन कुमार निवासी गुलजारपुर, चकलुआ कालाढूंगी, जनपद नैनीताल, मु०अ०स०: 273/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट।
2.सूरज अधिकारी पुत्र जशौद सिंह अधिकारी निवासी वार्ड न० 1, डाक बंगला कालाढूंगी, जनपद नैनीताल, मु०अ०स०: 163/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट।
इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति हरवीर शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा निवासी गोविंदपुरम 28 गाजियाबाद, यूपी उम्र 35 वर्ष को वाहन संख्या: UK07TD0746 स्विफ्ट कार को नशे की हालत में चलाने पर पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध 177/185/202/203/207 एमवी एक्ट में चलानी कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम
▪️उ0नि0 श्री जसवीर सिंह।
▪️ हे०कानि0 देशराज।
▪️ कानि0 मिथुन कुमार।