पुलिस की वारंटियों के खिलाप कार्यवाही, यहां लम्बे समय से फरार 02 वारंटी गिरफ्तार, ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध भी चला पुलिस का चाबुक…
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर नैनीताल पुलिस की वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही, कालाढूंगी क्षेत्र से लम्बे समय से फरार 02 वारंटी गिरफ्तार साथ ही ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले चालक के विरुद्ध भी हुई कार्यवाही।
लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थानों से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत
प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में भगवान सिंह महर, थानाध्यक्ष कालाढूंगी की पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में पंजीकृत अभियोगो में लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण
1.राजेश कुमार पुत्र सोबन कुमार निवासी गुलजारपुर, चकलुआ कालाढूंगी, जनपद नैनीताल, मु०अ०स०: 273/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट।
2.सूरज अधिकारी पुत्र जशौद सिंह अधिकारी निवासी वार्ड न० 1, डाक बंगला कालाढूंगी, जनपद नैनीताल, मु०अ०स०: 163/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट।
इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति हरवीर शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा निवासी गोविंदपुरम 28 गाजियाबाद, यूपी उम्र 35 वर्ष को वाहन संख्या: UK07TD0746 स्विफ्ट कार को नशे की हालत में चलाने पर पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध 177/185/202/203/207 एमवी एक्ट में चलानी कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम
▪️उ0नि0 श्री जसवीर सिंह।
▪️ हे०कानि0 देशराज।
▪️ कानि0 मिथुन कुमार।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…