IPS तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में GRP पुलिस को मिली सफलता, शातिर बदमाश को देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित भेजा जेल…

खबर शेयर करें -

 

 

 

हरिद्वार। कप्तान तृप्ति भट्ट के अनुशासन भरे नेतृत्व एवं एएसपी अरुणा भारती व सीओ स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में कार्य कर रही जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले शातिर बदमाश को देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित पकड़ने में सफलता हासिल की गई है जिसको माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

 

⭕घटना–

 

थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर पुरुषार्थी मार्केट फुट ओवर ब्रिज में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के सामान की तलाशी लेते समय व्यक्ति द्वारा हड़बड़ा कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर उसके सामान की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा में दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसको मौके से नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेते हुए थाना जी०आर०पी० हरिद्वार पर मु०अ०सं०- 90/25, धारा 3/25 A.Act बनाम शुभम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें:  अल्मोड़ा–क्वारब की बदहाली पर फूटा गुस्सा, व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाला, टैक्सी चालकों ने भी जताया आक्रोश...

 

माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त शुभम उपरोक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

 

⭕कैसे पकड़ा गया शातिर–

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी हवाई सेवा का किया विधिवत शुभारंभ...

 

नगर क्षेत्र बस अड्डे में हाल में हुई गोलीबारी की घटना के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं आसपास के इलाकों में सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त/शातिर शुभम उपरोक्त को पुरुषार्थी मार्केट वाले फुट ओवर ब्रिज fob से देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया।

 

⭕गंगा नहाने आया था–

 

शातिर द्वारा बताया गया कि वह गंगा नहाने हरिद्वार आया था थोड़ी देर ठंडी हवा में पुल पर आराम कर रहा था कि तेज़ तर्रार हरिद्वार जीआरपी पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–राजधानी के सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में सोमवार देर रात भारी वर्षा के चलते फटा बादल, मची तबाही...

 

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

⭕कप्तान द्वारा सराहना–

 

अभियुक्त/शातिर बदमाश को देशी तमंचे व जिंदा कारतूसों सहित दबोचने पर कप्तान द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई है।

 

⭕अभियुक्त–

शुभम पुत्र गंगाराम भटनागर निवासी 12 हजारी स्वामी बाग मकान नंबर 7430 थाना माडल टाउन जिला रेवाड़ी, हरियाणा

 

⭕बरामदगी

एक नाजायज़ देसी तमंचा व दो कारतूस जिंदा।

Ad Ad Ad