पुलिस कप्तान, सिटी मजिस्ट्रेट समेत दर्जनों प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला मशाल जुलूस, पढ़िए यहां पूरी खबर…
नैनीताल/हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी में सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि स्वीप नैनीताल के तत्वाधान में आगामी लोकसभा चुनाव में 75% मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से हल्द्वानी में मशाल जलूस का आयोजन का आयोजन किया गया।
इस मशाल जलूस में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान, एनएसएस स्वयंसेवी स्वीप टीम के सदस्य सम्मलित थे।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने कहा कि निर्वाचन विभाग का लक्ष्य की 70 से 80% मतदान कराया जाए जिससे कि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके इसको देखते हुए अलग-अलग तरीके से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिससे कि लोग अधिक से अधिक मतदान कर सकें। वहीं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी को मतदाता शपथ कराई।
इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप सीडीओ अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर अधिकारी विशाल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपई पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्धानी से तिकोनिया तक मशाल जलूस निकाला गया।
जलूस में वोट करेगा नैनीताल एवं विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर बैनर लिए प्रतिभागी मतदान की अपील के साथ मशाल जुलूस में शामिल हुए।
मशाल जलूस में जिला समाज कल्याण दीपांकर घिल्डियाल, जिला स्वीप समन्वयक सुरेश अधिकारी, ललित मोहन पांडे, प्रदीप उपाध्याय, गौरी शंकर कांडपाल, ब्लॉक स्वीप समन्वयक डॉ. सुरेश भट्ट, मोनिका चौधरी, कोतवाल उमेश मालिक समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और समाज सेवी मौजूद थे।