पिथौरागढ़ एसएसपी रेखा यादव ने अग्निशम एवं आपात सेवा केन्द्र के नवनिर्मित भवन की करी विधिवत पूजा-अर्चना…

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव द्वारा दिनांक- 22.06.2024 को अग्निशम एवं आपात सेवा केन्द्र पिथौरागढ़ के नवनिर्मित भवन में विधिवत पूजा-अर्चना, हवन कार्यक्रम व नवगृह पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

फायर यूनिट के नये भवन में कर्मचारियों के रहने हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बैरकें बनाई गई हैं, जिनमें जवानों को घर जैसा सुकून मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पिथौरागढ़, श्री नरेश चन्द्र जखमोला, निरीक्षक एल0आई0यू0 श्री रोहित जोशी, प्रभारी फायर यूनिट पिथौरागढ़ श्री दया किशन सहित अन्य अधिकारी/कर्माचारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

Ad Ad Ad